मध्यप्रदेश

50 फीट खाई में गिरी बस, कई यात्री घायल, ऐसे हुआ हादसा 

यात्री बस 50 फीट खाई में जा गिरी. इस घटना में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है. जबकि कईयों को चोट आई है. घटना शनिवार की सुबह बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश- महाराष्ट्र सीमावर्ती करौली गांव की पहाड़ियों की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ऐसे हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि  यह बस इंदौर से महाराष्ट्र के अकोला जा रही थी इसमें 40 से ज्यादा यात्री सवार थे बस में खराबी आने के चलते बस के ड्राइवर और कंडक्टर सुधार कार्य कर रहे थे. बस खराब होने के चलते कुछ यात्री से नीचे उतर गए थे.  जैसे ही ड्राइवर ने बस स्टार्ट की और बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जाकर गिर गई. इस घटना में  गिरी यादव नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. को प्रारंभिक इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल बुरहानपुर रेफर किया गया.

Related Articles

Back to top button