StateNewsदेश - विदेश

मुंबई भांडुप में बस हादसा: 4 की मौत, 9 घायल; रिवर्स करते समय बस बेकाबू, ड्राइवर हिरासत में

मुंबई। मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के पास सोमवार देर रात एक बस दुर्घटना में 13 लोग घायल हो गए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा रात 9:35 बजे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की बस द्वारा रिवर्स करते समय हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस अचानक बेकाबू हो गई और सड़क पर चल रहे पैदल यात्रियों को कुचल दिया।

हादसे के बाद ड्राइवर को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। मौके पर एम्बुलेंस, मुंबई फायर ब्रिगेड और BEST की टीम पहुंची और घायल लोगों को राजावाड़ी और एम.टी. अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि 9 गंभीर रूप से घायल हैं। बस ने एक बिजली के खंभे को भी टक्कर मारी, जिससे खंभा गिर गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय लोग बस के नीचे फंसे हुए थे और उन्हें निकालने के लिए भीड़ जुट गई। फार्मासिस्ट सैमिनी मुदलियार ने कहा कि वह पास के बस स्टॉप पर थीं और अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि कई लोग बस के नीचे दब गए थे और खून फैला हुआ था। एक व्यक्ति का सिर पूरी तरह कुचला हुआ था।

हादसे का कारण फुटपाथ पर अतिक्रमण बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठेलेवालों और दुकानों के कारण पैदल यात्रियों को सड़क पर चलना पड़ा, जिससे बस के रिवर्स करते समय हादसा हुआ। इलाके में हमेशा भीड़भाड़ रहती है और सस्ती सब्जियों के कारण लोगों की संख्या और बढ़ जाती है। भीड़भाड़ के कारण बसों के लिए यू-टर्न लेना मुश्किल होता है।

Related Articles

Back to top button