अमरनाथ यात्रा में बस हादसा: चंदरकोट में चार बसें आपस में टकराईं, 36 यात्री घायल

श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा के दौरान रामबन जिले के चंदरकोट लंगर के पास एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरे काफिले की चार बसें आपस में टकरा गईं। हादसे में 36 श्रद्धालु घायल हो गए।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस के ब्रेक फेल हो गए और वह अनियंत्रित होकर सामने चल रही बस से जा टकराई। इसके बाद पीछे आ रही दो अन्य बसें भी भिड़ गईं। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बाकी तीर्थयात्रियों को दूसरी बसों से पहलगाम रवाना कर दिया गया है।

इधर, बारिश के बावजूद शनिवार को 6900 यात्रियों का नया जत्था जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ। जत्थे में पुरुष, महिलाएं, बच्चे, साधु-साध्वियां और एक ट्रांसजेंडर श्रद्धालु शामिल थे। अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई है और अब तक 30 हजार से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
38 दिन तक चलने वाली यह यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूट से जारी है और इसका समापन 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन होगा। अब तक 3.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। जम्मू के विभिन्न केंद्रों पर रोजाना करीब 2000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है।