
नितिन@रायगढ़..पांच राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव को असंवैधानिक बताते हुए शहर के वरिष्ठ समाज सेवक एवम निर्दलीय प्रत्याशी राधेश्याम शर्मा ने कलेक्ट्रेट भवन के ठीक सामने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का पुतला दहन किया। शर्मा ने पुतला दहन करने के बाद मिडिया कर्मियो से बात करते हुए कहा कि बीते दिनों आदर्श आचार संहिता उलंघन मामले में कलेक्टर रायगढ़ सहित दोनो राष्ट्रीय पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज कराई थी।
उन्होंने अपने शिकायत में कहा था,कि दोनो राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों ने विधानसभा रायगढ़ क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन किया है। ऐसा पांचों राज्यों में हो रहा है छग में आचार संहिता लगने के बाद भी दोनो पार्टियों ने राज्य के मतदाताओं को खुला प्रलोभन देते हुए घोषणा पत्र जारी किया है। जो पूरी तरह से गलत और अवैधानिक है।
6 नवंबर 2023 को जिला निर्वाचन अधिकारी,राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार को जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से शिकायत पत्र भी दिया था। जिसमें दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने व प्रचार मे सामाग्री की जप्ती करने की मांग की गयी थी।
परंतु आज दिनांक तक न तो जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा न ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही की गई। जिससे यह प्रतीत होता है कि देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को निष्पक्ष चुनाव कराने में कोई रुचि नहीं है। उनके रहते हुए देश से 19 लाख e.v.m. मशीन गायब है,इसे लेकर उच्चतम न्यायालय को मुख्य चुनाव आयुक्त कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। देश वासियों को यह समझना चाहिए कि राजीव कुमार लोकतंत्र के हत्यारे हैं। वे केंद्र की मोदी सरकार के पिट्ठू की तरह काम कर रहे हैं।
अतः उनकी अलोकतांत्रिक करतूतों को माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय और महामहिम राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचाने के लिए मैं राधेश्याम शर्मा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का सार्वजनिक रूप से पुतला दहन कर रहा हूं।
पुतला दहन की सूचना के करीब पांच मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पानी डालकर पुतले की आग बुझाई।