बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाला, दिया तीसरा झटका, आउट होकर स्मिथ भी हैरान

अहमदाबाद। 17 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन है. ट्रेविस हेड 40 और मार्नस लाबुशेन 10 रन पर खेल रहे हैं. लाबुशेन और हेड के बीच अबतक 46 रनों की पार्टनरशिप हुई है. जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई है. बुमराह ने स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. स्मिथ ने सिर्फ चार रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवरों में तीन विकेट पर 47 रन है. हालांकि स्मिथ रिव्यू लेते तो वह बच जाते क्योंकि गेंद आउट साइड ऑफ पिच हो रही थी. जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को आउट कर दिया है. मार्श का कैच विकेटकीपर केएल राहुल ने लपका. मार्श ने 15 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल रहा. 4.5 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 41 रन है.
बता दे कि भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर यह फाइनल मैच में उतरी है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 8 मैच जीते हैं. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था. भारत की निगाहें तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर है. टीम इंडिया 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं, कंगारू टीम वनडे वर्ल्ड कप में 5 बार खिताब जीती है.