देश - विदेश

बंपर वैकेंसी! लोकसभा चुनाव से पहले निकलेगी नौकरियां, 1.5 लाख लोगों की भर्ती करेगी यह कंपनी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस टीसीएस ने कहा है कि दिसंबर 2022 तिमाही में कुल कर्मचारियों की संख्या घटेगी। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह वित्त वर्ष 2023-24 में सवा लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी देगी. बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 2,197 की कमी आई थी और अब यह बढ़कर 6.13 लाख हो गई है।

TCS जॉब के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन

कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में हम लगभग इसी स्तर पर भर्तियां कर रहे हैं। अगले वित्तीय वर्ष में 1,25,000 से 1,50,000 लोगों की भर्ती होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, टीसीएस ने वित्त वर्ष 2021-22 में 1.03 लाख नए लोगों को नौकरी दी। दूसरी ओर, कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने बताया कि 2022-23 में अब तक 42,000 नए लोगों की भर्ती की जा चुकी है।

टीसीएस के शेयर दूसरी तरफ टीसीएस के तिमाही नतीजे निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर में भी गिरावट देखने को मिली थी. आपको बता दें कि दिसंबर तिमाही के नतीजों में सामने आया था कि टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि, लाभ मार्जिन और सौदों की संख्या में कमी के कारण कुछ नरमी देखी गई।

Related Articles

Back to top button