AIMIM प्रमुख ओवैसी के कार पर चली गोलियां, ट्वीट कर कहा- महफ़ूज़ हूं

नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर तीन से चार राउंड गोलियां चली है। हालांकि ओवैसी पूरी तरह से स्वस्थ है और वह मौके से निकलने में कामयाब रहे। इस मामले में पुलिस ने अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मेरठ के किठौर में चुनाव से संबंधित एक कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहे छजरसी टोल प्लाजा के पास उनके वाहन पर गोलियां चलाई गईं।
एडिशनल एसपी हापुड़ के मुताबिक नोएडा निवासी सचिन ने गोलियां चलाई थीं. हिरासत में लिए गए सचिन के पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई है।
ओवैसी की गाड़ी पर कथित तौर पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने शुभम को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस हमले की विस्तृत रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजेगी।
ओवैसी ने कहा, हमने एक बड़ा धमाका सुना, एक 90 डिग्री के कोण से फायरिंग कर रहा था और दूसरा मेरे दरवाजे के ठीक सामने था। मेरी कार के पीछे, मेरी पार्टी के सदस्य दूसरी कार में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने एक शूटर को टक्कर मार दी। ओवैसी ने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।