ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के ऑफिस पर चला बुलडोजर: सूदखोरी का अड्डा किया गया ध्वस्त

रायपुर। रायपुर के भाठागांव में स्थित तोमर बंधुओं के ऑफिस पर रविवार सुबह रायपुर नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह दफ्तर भावना तोमर के नाम पर रजिस्टर्ड था, जहां से रोहित और वीरेंद्र तोमर सूदखोरी और अवैध वसूली का धंधा चलाते थे। दोनों भाई पिछले दो महीने से फरार हैं, और रायपुर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है।

ऑफिस गिराने से पहले कर्मचारियों ने सामान शिफ्ट किया। भावना तोमर को 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से 3 लाख का कर्ज देकर 15 लाख की जगुआर कार गिरवी रखी और 5 लाख वसूलने के बाद भी 10 लाख की मांग करती रही। पुलिस ने कार, मोबाइल और दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच में सामने आया कि कार भिलाई निवासी मनोज वर्मा की है।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कार्रवाई पर कहा, “कानून से ऊपर कोई नहीं। जय बुलडोजर।” कोर्ट ने दोनों आरोपियों को फरार घोषित कर उद्घोषणा जारी की है। तोमर बंधुओं के खिलाफ रायपुर के कई थानों में मामले दर्ज हैं। वे कर्ज देकर भारी ब्याज वसूलते थे। डर के कारण पीड़ित लंबे समय तक चुप थे, लेकिन अब शिकायतें सामने आ रही हैं। रोहित ‘गोल्डन मैन’ नाम से भी चर्चित है।

Related Articles

Back to top button