छत्तीसगढ़जशपुर

हत्या के एक आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, युवकों ने गला रेतकर फेंका था शव

बलरामपुर। रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोलंगी तिराहे पर 6 मार्च की सुबह एक युवक का गला रेता शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त व उसके 2 सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मृतक द्वारा मुख्य आरोपी की पत्नी से मोबाइल पर लगातार बात करना हत्या की वजह बनी थी। इस मामले में वन विभाग व पुलिस की टीम ने शनिवार को हत्या के एक आरोपी के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

आरोपी इबरार अंसारी का आनंदपुर स्थित घर वन भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था। शनिवार को वन विभाग व पुलिस की उपस्थिति में उसके घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। हत्या में शामिल मुख्य आरोपी व मकसूद के संदिग्ध गतिविधियों की भी पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button