अनिल गुप्ता@दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग के सीमा अंतर्गत बाईपास रोड टोल प्लाजा के पास स्थित मनोज राजपूत ले आउट प्राइवेट लिमिटेड की चारदिवारी को जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के अमले ने जड़ से उखाड़ दिया। अवैध प्लाटिंग के मामले में शहर के भीतर हुई यह फिर एक बड़ी कार्यवाही है।
नाला मार्ग पर कब्जा कर बाउंड्रीवाल खड़ी की गई
मनोज ले आउट के साइट नाली निर्माण में बायपास के पास पाइप लाइन को अवरुद्ध कर दिया था. मनोज राजपूत द्वारा नाला मार्ग पर कब्जा कर बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी गई थी, जिसका सीमांकन किया गया. उसके बाद कार्यवाही कर अवैध रूप से शासकीय भूमि में निर्मित बाउन्ड्रीवाल को तोड़ दिया गया।
चारदीवारी को किया ध्वस्त
कार्यवाही के दौरान बिल्डर मनोज राजपूत अधिकारियों के साथ लगातार बहस करते रहे पर अधिकारियों ने उसकी एक ना सुनी और तल्खी भरे अंदाज़ के साथ एमआर ले आउट द्वारा खड़ी की गई चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया । सबसे पहले मनोज ले आउट के मुख्य द्वार के बाजू में बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। इसके बाद सड़क के किनारे की बाउन्ड्रीवाल तोड़ी गई। प्रशासन व निगम की यह कार्यवाही लगभग दो घंटे तक चली।