
गुड्डू यादव@मुंगेली। जिले के लोरमी क्षेत्र के कारीडोंगरी वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है. बेजा कब्जा हटाने के लिए इलाके में बुलडोजर कार्रवाई की गई है. इस दौरान वन विभाग, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही.. बता दें कि खुड़िया वन परिक्षेत्र के कंसारी बीट क्रमांक 1523 के लगभग 214 हेक्टेयर वन भूमि में कब्जा करने वाले ग्रामीणों के किए वन जमीन को कब्जा मुक्त करने का कार्रवाई की गई है. सवेरे से संयुक्त टीम के अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. मौके पर वन विभाग के डीएफओ, एसडीओ रेंजर सहित वन विभाग के अमले एवं राजस्व विभाग लोरमी एसडीएम तहसीलदार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी थाना प्रभारी मौजूद है.