सब्जी मंडी नहीं गंदगी का मंडी बना बालोद का बुधवारी बाजार, देखिये वीडियो

खिलावन चंद्राकर@बालोद. छत्तीसगढ़ राज्य के हृदय में बसा इतिहासधानी बालोद जिला स्वच्छता और अनुपम धरोहर के लिए जाना जाता था, परंतु नगर पालिका के उदासीन रवैये की वजह से भ्रष्टाचार का गढ़ बन सुर्खियां बटोर रहा है। स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने वाला पालिका को गंदगी का आइना दिखा रहा है. बुधवारी बाजार में लगने वाला सब्जी मंडी जहां आसपास के सब्जी व्यापारी और फुटकर धंधा करने वाले हजारों लोगों का आना जाना रहता है. जिससे मूलभूत सुविधा तो दूर की बात है बदबू और असामाजिक तत्वों की वजह से कष्ट झेलना पड़ता है.

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/07/VID-20220716-WA0001.mp4

सब्जी मंडी से कर के रूप में शुल्क लेने के बाद भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराना कालाबाजारी और भ्रष्टाचारी होना प्रशासनिक कसावट को बयां करती है।शाम लगभग सात बजते ही यहां बने चबूतरा में असामाजिक तत्वों द्वारा जाम पर जाम छलका कर गाली गलौज करना असभ्यता का परिचय देते हुए गांजा शराब के अवैध बिक्री का अशुभ संकेत देता है।

Exit mobile version