रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है।प्रश्नकाल के साथ आज विधानसभा की कार्रवाई शुरू होगी। परिवहन मंत्री मो. अकबर अपने विभाग से संबंधित अधिसूचना सदन के पटल पर रखेंगे। चार ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाये जाएंगे। कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू और भुवबेश्वर शोभाराम बघेल वहीं भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा प्रस्ताव लायेंगे।
एनीकट निर्माण, छात्रावास का लंबित किराया, अमृत मिशन योजना और ज़मीन अधिग्रहण और मुआवज़े संबंधित विषयों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा। कर्मचारियों के प्रदर्शन, आंदोलन, नियमितीकरण समेत कई विषयों पर सदन में हंगामे के आसार है।