बिज़नेस (Business)

Budget 2021 मिडिल क्लास को वित्त मंत्री की ओर से तोहफा, कर सकती है ये बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। (Budget 2021) मिडिल क्लास के लिए आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बड़ा तोहफा दे सकती हैं।भारतीय बजट में माध्यम वर्ग के लिए आयकर विभाग में छूट के साथ ही कई अन्य बड़ी सौगातें होने की संभावना है। माना जा रहा है कि आगामी बजट में मांग और खपत बढ़ाने के लिये सरकार 5 लाख की आय को करमुक्त (Tax Free) कर सकती है। हालांकि ये उम्मीद पिछले साल थी। (Budget 2021) इसके अलावा पीएम जन आरोग्य योजना का दायरा भी बढ़ सकता है।

National: 1 फरवरी से पूरी क्षमता से खुलेंगे सिनेमा हॉल, सरकार का बड़ा फैसला, लेकिन करना होगा इन गाइडलाइन का पालन

मीडिल क्लास को मिल सकती है राहत

(Budget 2021) मध्यम वर्ग खासकर नौकरीपेशा निश्चित रूप से इनकम टैक्स में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। इंडीविजुअल इनकम टैक्स छूट सीमा को मौजूदा 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर मध्यम वर्ग को कर राहत दी जा सकती है। फिलहाल 2.50 से 5 लाख रुपये तक 5 प्रतिशत, 5 से 10 लाख रुपये पर 20 प्रतिशत और 10 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगता है। इसके अलावा 5 लाख रुपये तक की आय वाले को 12,500 रुपये की छूट दी गयी है। यानी 5 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा।

Related Articles

Back to top button