बजट से एक दिन पहले झूमा उठा शेयर बाजार, Sensex-Nifty ने लगाए गोते, दौड़ पड़े स्टॉक

नई दिल्ली। आम बजट आने वाला है और उससे एक दिन पहले शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिली है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को ग्रीन जोन में ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 180 अंक चढ़ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी बढ़त के साथ हरे निशान पर ओपन हुआ. शुरुआती कारोबार में Titan से लेकर Infosys तक के शेयर रफ्तार पकड़े नजर आए.
ग्रीन जोन में हुई शुरुआत
शेयर मार्केट में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुआ. BSE Sensex अपने पिछले बंद 76759 की तुलना में उछलकर 76,888.89 के स्तर पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 76,947.92 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार करता दिखा. निफ्टी ने भी सेंसेक्स की तरह ही राह पकड़ी और NSE Nifty बीते कारोबारी दिन के अपने बंद 23,249.50 से चढ़कर 23,296.75 पर खुला और 23,316.80 तक उछल गया.
खुलते ही दौड़ पड़े ये 10 शेयर
शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ ही लार्जकैप में शामिल L&T Share (4.70%), Titan Share (2.80%), Maruti Share (1.90%), Infosys Share (1.50%) तक उछल गया, जबकि मिडकैप में शामिल Kalyan Jewellers Share (6.73%), Suzlon Share (3.80%), Biocon (3.20%) और Phonix Share (3.05%) उछलकर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा स्मॉलकैप कंपनियों में Gulpoly Share 19.88% और Power India Share (11.29%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहा है.
1669 शेयरों ने की ग्रीन जोन में शुरुआत
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स ने तेज शुरुआत की. इस दौरान बाजार में मौजूद करीब 1669 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान पर ओपन हुए, तो वहीं 829 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया. इसके अलावा 102 कंपनियों के शेयर ऐसे रहे, जिनकी स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.
कल बाजार ने दिनभर किया था हैरान
बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर मार्केट में दोनों इंडेक्स की बदली-बदली चाल नजर आई थी और सेंसेक्स निफ्टी कभी ग्रीन तो कभी रेड जोन में ट्रेड करते नजर आते रहे. हालांकि, अंत में सेंसेक्स 76,598.84 पर खुलने के बाद मार्केट क्लोज होने पर 226.85 अंक की तेजी लेकर 76,759.81 पर क्लोज हुआ था. तो वहीं निफ्टी 23,163 पर ओपन होने के बाद 23,249.50 पर बंद हुआ था.