
गयानाथ@कोरबा। मैडम ने दो मासूम बच्चियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चों के परिजन थाना पहुंचकर मैडम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए। जिसके बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक जिले के ग्राम गोढ़ी की प्राथमिक शाला की घटना है। शिक्षिका ने कक्षा चौथी की दो छात्राओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों बच्चों के परिजनों को जानकारी लगते ही रामपुर थाना पहुंच कर शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका अनुपमा मिंज पर यह आरोप लगा। रामपुर थाना पहुंच शिक्षिका अनुपमा मिंज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रामपुर थाना प्रभारी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दोनों बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया। डॉक्टरों की रिपोर्ट पर दोनों बच्चों के शरीर पर मारने के निशान की पुष्टि की गई है। रामपुर थाना प्रभारी ने शिक्षिका पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।