क्राईम

युवक की निर्मम हत्या,पुलिस की सक्रियता से हत्यारा पकड़ाया, पुलिस पूछताछ में जुटी

नितिन@रायगढ़। शहर के जुटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रा गुड़गहन में बीती शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों में मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या की जानकारी मिलते ही सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में और थाना प्रभारी जुट मिल समेत उनकी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार हत्या के आरोपी को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गांव में पकड़ लिया। साथ ही कुछ अन्य संदेहियों को भी हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ हेतु जुट मिल थाना लाया गया।

ग्रामीणों ने मृतक का नाम परमेश्वर साव उम्र 25 वर्ष बताया। जो मुख्यत: ड्राइवर का काम करता था। जबकि हत्यारा उसी गांव का रहने वाला है जिसका नाम अनिकेत साव उम्र 23 वर्ष बताया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक और हत्यारा दोनो  दोस्त थे। कल शाम आपस में बातचीत के दौरान दोनो में किसी बात को लेकर बहस होने लगी,जो हाथापाई में बदल गई। इसी बीच मौके का फायदा उठा कर हत्यारे ने धारदार हथियार से मृतक का पेट चीर दिया। जिससे घटना स्थल पर ही परमेश्वर मारा गया।

इधर सीएसपी उपाध्याय का कहना है कि पुलिस कुछ ही देरी में घटना के स्पष्ट कारणों का खुलासा करेगी। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार के जप्ति का प्रयास किया जा रहा है। वही घटना के संबंध मे आवश्यक पूछ ताछ  की जा रही है।।

Related Articles

Back to top button