क्राईम
घर में सो रहे बुर्जुग की निर्मम हत्या, घर में सोते वक्त दिया वारदात को अंजाम, इलाके में फैली सनसनी
बलौदाबाजार। जिले में हत्या का मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई है । जिससे पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं। मामला सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम लांजा का है।
जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय शत्रुहन जोशी अपने घर में सो रहे थे। तभी अज्ञात हमलावर घर में घुसे और उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही सिमगा थाना प्रभारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।