छत्तीसगढ़गरियाबंद

भाई बना हैवान,डंडे से पीट-पीटकर छोटे भाई की  ली जान

 परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद।  जिले के छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोठीगांव में भाई ने ही भाई के ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है, जिसके चलते छोटे भाई की मौत हो गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठीगांव निवासी फूलकुमार और फूलसिंह दोनों सगे भाई हैं और बताया जा रहा है कि उनके बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। छोटा भाई फूलसिंह अपने परिवार के साथ गरियाबंद में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था। इसी बीच नवाखाई के त्यौहार के चलते वह अपने गांव त्यौहार मनाने आया हुआ था। 

बताया जा रहा है कि दोनों भाई कल शराब के नशे में थे, और पुराना विवाद उपज गया जिसके चलते बड़े भाई फूलकुमार ने अपने छोटे भाई फूलसिंह पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिसके चलते छोटेभाई  फूलसिंह की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही छुरा थाना की टीम कोठी गांव पहुंची और उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस जांच के बाद ही इस घटना के सही कारण के स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button