हत्या का आरोपी भाई गिरफ्तार, बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था, फिर गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

आनन्द मिश्रा @बलरामपुर. हत्या के आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर गुस्सा हो गया था. जिसके बाद उसने बहन को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था. मृतिका लगातार मोबाइल पर बात करती थी. जिस बात पर अक्सर मृतिका व आरोपी के बीच वाद विवाद होता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.

जानकारी के मुताबिक मृतिका के पिता ने पुलिस को खेत के पास बेटी के शव मिलने की जानकारी दी. पिता की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई.

16 जुन की रात करीब 8 बजे खाना खाने के बाद घर के सभी लोग सोने चले गए. फिर रात करीब 10 बजे मृतिका मेरी पत्नी सरिता सिंह को बाहर सोने का बोलकर चली गई. इसके बाद रात करीब 11:30 बजे मृतिका घर के अंदर आकर सोने लगी। 17 जुन को सुबह करीब 5:00 बजे मेरी पत्नी सरिता सिंह ने आकर बताया कि मेरी बेटी मृत हालत में गांव के विश्वनाथ सिंह के खाली खेत में हमारे घर से करीब 200 मीटर के दूरी पर पड़ी है,। तब मै और मेरा भतीजा महेन्द्र सिंह, भाभी मजहरी देवी के साथ विश्वनाथ सिंह के खेत में जाकर देखे तो मेरी पुत्री मृतिका मृत हालत में पड़ी थी। गर्दन में भगवा रंग का दुपट्टा का गांठ सामने की तरफ लगा हुआ था। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. और फिर मामले को विवेचना में लिया गया है।

पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई. मृतिका से संबंधित सभी व्यक्तियों का कॉल डिटेल्स खंगाला गया तब पता चला कि मृतिका का भाई संजय सिंह उर्फ बिगन अपनी बहन मृतिका से लगातार मोबाइल पर बातचीत करता था। जिस बात पर अक्सर मृतिका व आरोपी का वाद विवाद हुआ था और इसी बात को लेकर आरोपी के मन में गुस्सा था. 1 अगस्त को सूचना मिला कि अरोपी को चिनिया क्षेत्र में देखा गया है. तब पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया व अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपी ने बताया कि मैं अंबिकापुर से रात में अपने घर महावीरगंज पहुंचा था. तब करीब रात 10:00 बजे मैं अपने घर में खाना खाया. फिर मैं अपने कमरे में सोने जा रहा था. जब बाहर देखा तो मेरी बहन मृतिका औटा (चौरा) में लेटकर मोबाइल से बात कर रही थी. तब मैं उसे फिर से डॉटकर सोने के लिये अपने कमरे में चला गया। मुझे नींद नही आई. रात करीब 1 बजे में अपने कमरे से बाहर निकला तो देखा कि मृतिका बाहर औटा (चौरा) में नहीं थी. तब मैं मृतिका के कमरे में जाकर देखा तो मृतिका अपने कमरे में नहीं दिखी। तब मैं गुस्से से उसे खोजने के लिये घर से बाहर निकला और आस पास खोजा. जब मैं अपने घर से कुछ दूरी पर लगे नीम पेड़ के पास जाकर नजदीक से देखा तो एक लड़का लड़की आपत्तिजनक स्थिति में थे. मेरे पैर की आहट सुनकर लड़का उठकर नाले की तरफ भाग गया. फिर मैं लड़की के पास गया तो देखा कि वो मेरी बहन थी. जिसे देखकर मैंने पूछा तो बतायी कि झारखंड वाला लड़का था. तब मुझे अपनी बहन की करतूत सुनकर उस पर बहुत गुस्सा आया. जिसके बाद मैंने मृतिका के गर्दन को दोनों हाथ से गला घोटकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया और हत्या के बाद मैं फरार हो गया था।

आरोपी संजय सिंह पिता रामनाथ उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर रामानुजगंज भेजा गया।

Exit mobile version