छत्तीसगढ़क्राईम

श्याम तराई सब्जी मंडी के दुकानों में टूटा ताला, 2 आपचारी बालक गिरफ्तार, चिल्हर और छोटे नोट बरामद 

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले में कुछ दिनों से शटर का ताला तोड़ गैंग सक्रिय है  लोगे के दुकानों के तालों और शटर  को तोड़कर वहा रखे समानों ,गल्ले में रखे पैसों की चोरी कर रहे है। धमतरी सिटी कोतवाली सहित अन्य थानो में भी ऐसी ही शिकायत है। फिलहाल पुलिस को अच्छी कामयाबी मिली ,पुलिस ने दो आपचारी बालकों को हिरासत में लिया है, जो श्याम तराई सब्जी मंडी में हुई चोरी में सम्मिलित हो सकते हैं। उनके पास से काफी मात्रा में चिल्हर और छोटे नोट बरामद हुए हैं। आगे की कार्यवाही जारी है। 

धमतरी जिले में लगातार चोरी की शिकायतें मिली पिछले कुछ महीनों से बढ़ गई है। पुलिसिंग पेट्रोलिंग सहित कानूनी व्यवस्था के लचर होने की और जाते प्रतीत होते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व शहर के बीचों बीच बनिया पारा जैसे इलाके मे चोर आराम से आता है ताला तोड़ता है और मोटर सायकल सर्विसिंग जैसे भारी सामान को चोरी कर ले गये पर चोर पुलिस की पकड़ से कोसो किलोमीटर दूर  है। वही पुलिस ने इस चोरी पर आसपास लगे कैमरे के वीडियो फुटेज अभी तक नहीं खंगाले हैं अब देखे पुलिसिंग मे क्या नया बदलाव आता है या इधर उधर भेजने से ही व्यवस्था सुधर जाएगी।

Related Articles

Back to top button