देश - विदेश

Corona: देश में पहली बार 24 घंटे में 3 हजार के पार संकमितों ने तोड़ा दम, रिकार्ड 3.60 लाख से ज्यादा नए केस

नई दिल्ली। (Corona) देश में कोरोना संक्रमण के मामला में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ता जा रहा है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3.60 लाख ले अधिक नए मरीज सामने आए है। वहीं 2 लाख 61 हजार 162 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। (Corona)जबकि महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में पहली बार 3000 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ा के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 60 हजार 960 मरीज मिले है। वहीं इसे मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 हो गई है। (Corona)जिसमें से 29 लाख 78 हजार 709 एक्टिव मामला है। वहीं 1 करोड़ 48 लाख 17 हजार 371 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3293 लोगों की मौत हो गई है। इसे मिलाकर देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2 लाख 01 हजार 187 हो गई है।

Related Articles

Back to top button