
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पुलिस की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे। कुछ दिन पहले पुलिस ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया। जिसे लेकर उन्होंने बिलासपुर हाईकोर्ट में पिटीशन दायर किया है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि सरकार CBI जांच की जगह निर्दोष पर कार्रवाई कर रही है। उच्च न्यायालय से हमने सही जांच की मांग की है। नोटिस में इस बात का उल्लेख नहीं है कि उन्हें किस कारण मुझे बुलाया गया है। न्यायालय का जैसा निर्णय रहेगा उसका पालन करेंगे।