देश - विदेश

उत्तराखंड में सड़कों और शहरों के ब्रिटिश नाम बदले जाएंगे: सीएम धामी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उन्होंने राज्य में औपनिवेशिक प्रतीकों को नया नाम देने का आदेश दिया है. राज्य में सड़कों और शहरों के अंग्रेज़ी नामों को बदला जाएगा.

शनिवार को उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद देश में औपनिवेशिक काल के सभी प्रतीकों को बदला जा रहा है. उत्तराखंड में सड़कों और शहरों के नाम ब्रिटिश काल के हैं और उन्हें अब बदला जाएगा.”

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्ज पंचम की प्रतिमा की जगह पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया था. इसके बाद ‘राजपथ’ का नाम बदल कर ‘कर्तव्य पथ’ किया गया था.

धामी ने बताया कि इस बार राज्य ने केदारनाथ, यमुनोत्री यात्रा से 211 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है.

हिमाचल के चुनावी अभियान के लिए निकल रहे धामी ने कहा कि हिमाचल भी देवभूमि है और वहां भी बीजेपी को जीत मिलेगी.

Related Articles

Back to top button