
प्रशांत मिश्रा@कोरिया। जिले से अलग कर बनाए नए जिले एमसीबी में स्थित उद्योग कार्यालय के स्थानांतरण के वक़्त चेम्बर ऑफ कॉमर्स एमसीबी ने विरोध जताते हुए कार्यालय को कोरिया नहीं आने दिया। जिसके बाद चेम्बर ऑफ कॉमर्स कोरिया के व्यापारी आज सांकेतिक धरने पर बैठे है। उनका कहना कि जो कार्यालय कोरिया के नाम से हैं। उन्हें कोरिया आने देना चाहिए था। नए जिले को लेकर तमाम कार्यालयों के साथ समान एमसीबी भेजा जा रहा है। कोरिया ने कभी कोई विरोध नहीं किया। एमसीबी के व्यापारियों का यह कृत्य निंदनीय है। कोरिया के व्यापारियों ने कोरिया के 8 कार्यालयों को जल्द से जल्द यहां स्थानांतरित किया जाए नहीं तो वो आंदोलन करेंगे।