देश - विदेश
Breaking: सिंघु बॉर्डर पर युवक की बेरहमी से हत्या, एक हाथ भी काटा, लाश को बैरिकेड से लटकाया

नई दिल्ली। (Breaking) सिंघु बॉर्डर पर किसानों के मंच के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर शव को बैरिकेड से लटका दिया गया। मृतक का एक हाथ भी कटा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
निहंगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी
जानकारी के अनुसार, (Breaking) सिंघु बॉर्डर पर कुंडली एरिया में कथित तौर पर निहंगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद मृतक का एक हाथ भी काट दिया गया। निहंगों ने गुरु ग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ के आरोप पर उस युवक की हत्या कर दी थी। (Breaking) युवक की बेरहमी से हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है। मृतक शख्स की उम्र 35 के आसपास बताई जा रही है। भारी हंगामे के बीच पुलिस ने उस लाश को नीचे उतारा और सिविल अस्पताल लेकर गई।