Uncategorized
		
	
	
Breaking: हाथियों का उत्पात, किसानों के फसलों को किया तबाह, 8 कट्टा धान बर्बाद

गरियाबंद। (Breaking) जिले के ग्राम सेमरा, दर्री पारा, आमा गांव में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया हुआ है। किसानों के फसलों को रौंदकर हाथियों का झुंड गांव में घुस गया। (Breaking) इस दौरान हाथियों का झुंड ने धनकुट्टी मिल के मशीन एवं 8 कट्ठा धान को बर्बाद कर दिया है।
(Breaking) गौरतलब है कि एक बार फिर गरियाबंद जिले में हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है। इसके पूर्व कुछ ही दिन पहले गरियाबंद जिले में हाथियों के द्वारा कुछ लोगों के कुचलने से मृत्यु होने की घटना भी सामने आई थी।
 
				




