देश - विदेश

Trump की अमेरिकी संविधान को ख़त्म करने की अपील, व्हाइट हाउस ने आड़े हाथ लिया

नई दिल्ली। व्हाइट हाउस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस अपील की निंदा की है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी संविधान को ‘ख़त्म’ करने की बात कही थी.

ट्रुथ सोशल नेटवर्क के एक पोस्ट में ट्रंप ने 2020 में अपनी जीत का झूठा दावा दोहराते हुए संविधान को ख़त्म करने के संबंध में टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि बड़ी टेक कंपनियां डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर उनके ख़िलाफ़ हो गई हैं.

ट्रंप की इस टिप्पणी पर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने कहा कि उनका ये कहना ‘हमारे देश की आत्मा के लिए अभिशाप’ है.

बेट्स ने कहा, ”आप अमेरिका से तभी प्यार नहीं करेंगे जब आप जीत रहे होंगे.”

उन्होंने कहा कि ट्रंप की टिप्पणियों की पूरी दुनिया में निंदा होनी चाहिए. ये सीनियर रिपब्लिकन नेताओं को लक्ष्य कर कहा गया था क्योंकि अभी तक उनमें से किसी ने ट्रंप की इस टिप्पणी की आलोचना नहीं की है.

Related Articles

Back to top button