देश - विदेश

Breaking: फिर बिगड़ी लालू यादव की तबीयत, दिल्ली एम्स रेफर, रिम्स से एयरपोर्ट तक बनाया जाएगा ग्रीन कॉरिडोर

पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. उनका क्रिएटिनिन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है. इसकी वजह से लालू यादव को आज शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे के बीच एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स के लिए रवाना किये जायेंगे. रिम्स से लेकर एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जायेगा.

मेडिकल बोर्ड की बुलाई गई बैठक

लालू की तबीयत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. रिम्स मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों की मीटिंग के बाद उन्हें एम्स भेजने को लेकर फैसला किया जाएगा. हालांकि, एम्स में रेफर करने की तैयारी की जा रही है.

चारा घोटाला मामले में ठहराये गए दोषी

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े अन्य चार मामलों (दुमका, देवघर और चाईबासा) में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. 21 फरवरी को लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई गई थी. उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया थी. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह फैसला सुनाया था. 

Related Articles

Back to top button