धमतरी

Dhamtari: 3 करोड़ की ठगी, शातिर चोरों ने लगाया करोड़ों का चूना, प्रति ट्रांजैक्शन 10 हजार की निकासी, शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई रिपोर्ट

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से एक शातिर चोर ने करोड़ो की ठगी को अंजाम दिया है। बीते 11 सितंबर से अभी तक एसबीआई के अलग अलग एटीएम से छेड़छाड़ कर इस ठगी को अंजाम दिया गया है।

(Dhamtari) सभी एटीएम के मेंटेनेंस का ठेका  अम्फेसिस नाम की कंपनी के पास है। एसबीआई मुख्य शाखा प्रबंधक की तरफ से एक एफआईआर धमतरी सिटी कोतवाली में कार्रवाई की गई है।

(Dhamtari)पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ठग ने किसी दूसरे बैंक के कार्ड से एसबीआई के एटीएम से रकम विड्रॉल किया, और मशीन से कुछ इस तरह से छेड़छाड़ की, कि रकम निकल जाने के बाद ट्रांसिक्शन एरर दिखाया। इस तरह से रकम भी निकल गई और खाते से डेबिट भी नही दिखाया। लेकिन ट्रांसिक्शन एरर के कारण एटीएम जारी करने वाले बैंक ने एसबीआई से रकम वापस करने का मैसेज भेजा। इस तरह एसबीआई की नगदी भी पार हो गई और अब उसे अन्य बैंक को भी उतनी ही रकम लौटानी है।

Ambikapur: उठा मां का छाया, बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद महिला की मौत, परिजन ने लगाया अस्पताल प्रबंधन पर आरोप, कार्यवाही की मांग

11 सितंबर से अब तक कुल 1810 बार रकम निकली गई, हर बार 10 हज़ार का विड्रॉल किया गया। इस हिसाब से कुल 1 करोड़ 81 लाख नगद निकासी हुई और इतनी ही रकम एसबीआई को और देना है तो कुल मिला कर ये एसबीआई पर 3 करोड़ 60 लाख का चूना हो गया।

Gariyaband: देवभोग दौरे पर आखिर क्यों कलेक्टर ने जताई नाराजगी, पढ़िए क्या है पूरा माजरा

कोतवाली पुलिस फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है, एक बात तय है कि ठगी करने वाला एटीएम के सॉफ्टवेयर की बारीकिया और कमियां बखूबी जानता है, देखना होगा कि कब तक पुलीस अपराधी तक पहुँच पाती है

Related Articles

Back to top button