आज हरतालिका तीज का व्रत रखा जा रहा है. इस दिन एक बड़ा ही सुंदर, शुभ और दुर्लभ संयोग भी बनने वाला है.यह पर्व शुक्रवार के दिन पड़ रहा है, जिसे शास्त्रों में माता लक्ष्मी का वार बताया गया है. दूसरा, रात्रिकाल में ब्रह्म योग भी लगने वाला है.हरतालिका तीज पर आज ये शुभ संयोग बनने की वजह से कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है. शिव पुराण के अनुसार, कुबेर देव ने पूर्वजन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रोशनी की थी. इसी वजह से वो अगले जन्म में देवताओं के कोषाध्यक्ष बने थे.
इसी तरह जब कोई साधक शिवलिंग के पास दीप जलाकर अंधेरे को दूर करता है तो महादेव और कुबेर महाराज की उस पर विशेष कृपा होती है.
हरतालिका पर छोटा सा पारद शिवलिंग लेकर आएं. यह शिवलिंग अंगूठे के पहले पोर से बड़ा नहीं होना चाहिए. इसे रखने से दरिद्रता दूर होती है.
हरतालिका तीज की रात जल, दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से शिवलिंग का जलाभिषेक करें. ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें. नौकरी, व्यापार में उन्नति होगी.