क्राईम

आधी रात गर्लफ्रेंड से मिल रहा था लड़का, घरवालों से छिपने की कोशिश में थर्ड फ्लोर से गिरा, मौत

हैदराबाद

एक युवक की छत से गिरने के दौरान मौत हो गई. दरअसल 20 वर्षीय शख्स आधी रात को प्रेमिका के घर पर उसके परिवार से छिपने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान इमारत की तीसरी मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार, 06 अगस्त को सुबह 08:10 बजे मोहम्मद शौकत अली (मृतक के पिता) द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई. शौकत अली ने बताया कि उनका बड़ा बेटा मोहम्मद शोएब (20) बोराबंदा स्थित रोज़ बेकरी में सेल्स मैन के रूप में काम करता है.

पिता ने दर्ज कराई शिकायत

उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल से वह रोजाना घर से 13:00 बजे काम पर जाता था और आधी रात 01:00 बजे घर वापस लौट आता था. 6 अगस्त, 2023 को को लगभग 02:45 बजे वह जोया नाम की एक परिचित लड़की के साथ बोराबंदा के एसआरटी नगर स्थित उसके घर की तीसरी मंजिल पर बात कर रहा था. इसी बीच सीढ़ियों से कुछ आवाज सुनाई दी तो उसे लगा जैसे कोई ऊपर आ रहा है.  तुरंत ही उनके बेटे मोहम्मद शोएब ने उस जगह से छिपने की कोशिश की.

Related Articles

Back to top button