देश - विदेश

अमेजन से खरीदा 20 हजार रुपये का हेडफोन, बॉक्स खोला तो निकला टूथपेस्ट

नई दिल्ली

बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा महत्व देते हैं. क्योंकि घर बैठे आपको तमाम प्रोडक्ट्स की डिलीवरी मिल जाती है. क्या हो अगर किसी को गलत प्रोडक्ट की डिलीवरी मिल जाए? ऑनलाइन शॉपिंग में ऐसा होता रहता है. हाल में ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें यूजर को हेडफोन की जगह टूथपेस्ट मिला है.

कंज्यूमर ने बताया कि जब पार्सल आया, तो सबकुछ सामान्य लग रहा था. यहां तक बॉक्स की सील भी पूरी तरह से बंद थी, लेकिन जब उन्होंने बॉक्स को खोला तो इसमें हेडफोन नहीं था. बल्कि एक टूथपेस्ट निकला. आइए जानते हैं इस पूरे मामले की डिटेल्स. 

X पर शेयर किया पूरा मामला

इस घटना को कंज्यूमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. यश ओझा ने Amazon से आए प्रोडक्ट का अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर X पर शेयर किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि उनके बॉक्स से टूथपेस्ट निकल रहा है.

दरअसल, उन्होंने Amazon से 19,990 रुपये की कीमत वाला Sony XB910N वायरलेस नॉयस कैंसिलेशन हेडफोन खरीदा था. उन्होंने जब बॉक्स को अनबॉक्स किया, तो उसमें हेडफोन नहीं बल्कि टूथपेस्ट निकला. 

पीड़ित की मानें तो Amazon India ने इस मामले को अभी तक हल नहीं किया है. ऐमेजॉन इंडिया ने यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई नहीं किया था, ना ही अब तक इस मामले से हल किया है. रोबारा पोस्ट करने पर ऐमेजॉन ने रिप्लाई किया है. पोस्ट के मुताबिक, Amazon ने रिप्लाई किया कि उन्होंने सही प्रोडक्ट डिलीवर किया है. 

Related Articles

Back to top button