
नितिन@रायगढ़। तिलाईपाली कोल माइंस में कार्यरत कर्मचारियों ने एक बार फिर प्रशासन की शरण ली हैं। इस बार मामला उनके बोनस से जुड़ा हुआ है। जिस पर कंपनी प्रबंधन और उनकी ठेका कंपनी दोनों ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसलिए इस बार कर्मचारियों ने सीधे पुलिस अधीक्षक के पास लिखित आवेदन दिया है।
उनके बताए अनुसार वे सभी लोग एनटीपीसी तिलईपाली की आश्रित तीन ठेका कंपनियों जिनमें केसीसीएल, भीपीआर और पी सी पटेल रायकेरा में काम कर रहे हैं। हम कर्मचारी पिछले कई महीनों से कंपनी के अधिकारियों और प्रबंधन दोनों से शासन के द्वारा निर्धारित 8.33 प्रतिशत दर से बोनस की मांग कर रहे हैं। मगर उनके द्वारा हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अतः मजबूर होकर हमें पुलिस अधीक्षक के नाम यह ज्ञापन लेकर आना पड़ा है। इसके पूर्व हमने कलेक्टर रायगढ़ से भी गुहार लगाई थी। परन्तु अब तक कुछ भी नहीं हुआ है।