राजधानी के 3 स्कूलों को बम की धमकी, प्रशासन सतर्क

दिल्ली। नई दिल्ली में सोमवार सुबह तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली करा लिया। जिन स्कूलों को धमकी मिली उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, मॉडर्न कॉन्वेंट और श्रीराम स्कूल शामिल हैं। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू किया गया।
दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 7 बजे विस्फोटक उपकरण की मौजूदगी की सूचना मिली थी। हालांकि, अब तक जांच में कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जुलाई में भी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के कई स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी निकले थे।
गौरतलब है कि जुलाई में दिल्ली और बेंगलुरु के 80 से ज्यादा स्कूलों को एक साथ धमकी भरे मेल भेजे गए थे। राजधानी में 5 दिन के भीतर यह चौथा मामला था। कई स्कूलों के साथ-साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी का सेंट स्टीफन्स कॉलेज भी उस वक्त निशाने पर था। ईमेल में बच्चों और अभिभावकों को नुकसान पहुंचाने जैसी खतरनाक बातें लिखी गई थीं, जिससे डर और अफरा-तफरी फैल गई थी।
बीते साल भी दिल्ली में 50 से ज्यादा बार बम धमकी के मामले सामने आए थे। जांच में पाया गया कि तीन स्कूलों को धमकी उन्हीं स्कूलों के दो छात्रों ने भेजी थी, ताकि उनके एग्जाम टल जाएं। पुलिस ने तब उन्हें काउंसिलिंग के बाद छोड़ दिया था। फिलहाल ताजा मामले में सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ जांच कर रही हैं। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में दहशत फैलाने की कोशिश हैं, लेकिन सुरक्षा तंत्र पूरी तरह अलर्ट पर है।