ChhattisgarhStateNews

पंजाब के सरहदी गांव में बम मिला,जालंधर में पटाखे फोड़ने पर FIR

पंजाब। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद पंजाब में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। हालांकि, फाजिल्का जिले के सरहदी गांव मुठियांवाली में रविवार रात एक पुराना बम मिलने से हड़कंप मच गया।

बम पर जंग लगी थी, जिससे लगता है कि यह काफी पुराना है। सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर बम को सुरक्षित किया। स्कूल-कॉलेज फिर खुले, लेकिन अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन, पठानकोट और बरनाला जैसे बॉर्डर से सटे 5 जिलों में स्कूल अभी भी बंद हैं। बाकी 18 जिलों में आज से स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं। इसी बीच जालंधर में रात को पटाखे फोड़ने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की आतिशबाजी से लोग डर सकते हैं, इसलिए जांच की जा रही है कि इसके पीछे किसका हाथ था। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने गुरदासपुर (बटाला), फिरोजपुर और पठानकोट में ब्लैकआउट (अंधेरा रखने) के आदेश दिए थे। युद्ध जैसे हालात के डर से कई गांवों के लोग अपने घर छोड़कर जा चुके थे। अब हालात सामान्य होने पर वे धीरे-धीरे घर लौटने लगे हैं। रविवार को पठानकोट और जम्मू बॉर्डर पर बाजार भी खुल गए, जिससे साफ है कि लोगों में अब पहले जैसा डर नहीं है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अब भी पूरी सतर्कता बरत रही हैं।

Related Articles

Back to top button