गोदिया। (Bollywood) अभिनेता विजय राज को न्यायालय से जमानत मिल गई है. महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ के बाद एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. विजय राज की ओर से पैरवी एडवोकेट वस्तानी की ओर से की गई.
बता दें कि 2 नवंबर की रात शेरनी फ़िल्म(Bollywood) की शूटिंग में सहयोगी सदस्य के रूप में काम करने आई एक महिला ने विजय राज द्वारा द गेटवे होटल में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया.
Arrest: अभी-अभी ये एक्टर हुआ गिरफ्तार, क्रू मेबर से छेड़छाड़ का लगा आरोप, जानिए
(Bollywood) गोंदिया शहर के रामनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला की शिकायत पर भादवि की धारा 354 (अ) (ड) के तहत मामला दर्ज विजय राज को गिरफ्तार किया था.