मनोरंजन
Bollywood: अब आर माधवन कोरोना पॉजिटिव, ट्वीटर कर बोले- रैन्चो ने पकड़ लिया

मुंबई। (Bollywood) अब आर माधवन को भी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. एक्टर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके फैन्स को अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है. एक्टर ने साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स से अपनी बात को जोड़ते हुए लिखा है कि सब ठीक है और वह काफी तेजी से इस बीमारी से रिकवर कर रहे हैं.
(Bollywood) आर माधवन ने फिल्म 3 इडियट्स के पोस्टर से अपनी और आमिर खान की तस्वीर साझा की है और लिखा, “फरहान को रैन्चो को फॉलो करना था और वायरस हमेशा से उन्हें फॉलो कर रहा था, (Bollywood) हालांकि इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया. लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी जल्द ही कुएं में गिरेगा. हालांकि ये वो जगह है जहां हम नहीं चाहते हैं कि राजू भी पहुंचे. शुक्रिया आपके प्यार के लिए. मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं.”