मनोरंजन

Bollywood: हिन्दी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शशिकला ने दुनिया को कहा अलविदा, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 100 से अधिक फिल्मों में कर चुकी है काम

मुंबई। (Bollywood) बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस शशिकला 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. 4 अप्रैल को मुंबई के कोलाबा में दोपहर 12 बजे हुआ. उन्होंने 70 के दशक में बॉलीवुड की हीरोइन और विलेन दोनों का किरदार निभाया था.

बॉलीवुड (Bollywood) में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है.   शशिकला को बचपन से नाचने-गाने का शौक था. उनके पिता के बिजनेस के ठप्प होने के बाद वह काम की तलाश में मुंबई आ गई थीं. वहां उनकी मुलाक़ात नूर जहां से हुई थी. शशिकला की पहली फिल्म जीनत थी, (Bollywood) जिसे नूर जहां के पति शौकत रिजवी ने बनाया था. उन्होंने तीन बत्ती चार रास्ता, हमजोली, सरगम, चोरी चोरी, नीलकमल, अनुपमा में भी काम किया था.

शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर था. उनका जन्म 4 अगस्त को सोलापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे थे. हालांकि उनका बचपन बहुत ऐशो-आराम से गुजरा था. शशिकला के छह बहन-भाई थे और उनके पिता बहुत बड़े बिजनेसमैन थे.

फिल्मों के साथ-साथ शशिकला ने टीवी में भी काम किया था. वह मशहूर सीरियल सोन परी में फ्रूटी की दादी के रोल में नजर आई थीं. साल 2007 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था.

Related Articles

Back to top button