Bollywood अभिनेत्री काजोल कोरोना पॉजिटिव, बेटी न्यासा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बहुत मिस कर रही

नई दिल्ली। देश ने कोरोना की तीसरी लहर को कड़ी टक्कर दी है। हाल के दिनों में कई लोकप्रिय हस्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन जल्द ही वे ठीक भी हो गए. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अभिनेत्री ने 30 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। काजोल ने अपनी खुद की तस्वीर साझा करने के बजाय अपनी बेटी न्यासा देवगन की तस्वीर पोस्ट की।

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी बेटी न्यासा की तस्वीर शेयर करते हुए कोरोना पॉजिटिव की खबर दी है. काजोल ने लिखा ‘मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं. मैं नहीं चाहती क‍ि कोई रूडोल्फ की तरह मेरी ऐसी नाक देखें तो चलिए दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान को देखते हैं.’ पोस्ट में काजोल ने बताया कि वह अपनी बेटी न्यासा को बहुत मिस कर रही हैं.

सिंगापुर में थीं न्यासा के साथ

काजोल की इस पोस्ट पर सभी उनकी रिकवरी को लेकर दुआएं कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने काजोल की बेटी न्यासा को स्टनिंग बताया है. तस्वीर में न्यासा हाथ में मेहंदी लगाए अपनी रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए वाकई खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि काजोल अपनी बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में थीं. न्यासा की पढ़ाई के चलते काजोल उनके साथ वहीं ठहरी हुईं थीं. हालांकि इस दौरान काजोल को कई बार मुंबई में भी स्पॉट किया गया है.

Exit mobile version