छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

गणेश विसर्जन से लौट रहे ग्रामीणों को बोलेरो ने रौंदा, 3 की मौत, दर्जनों घायल

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गणेश विसर्जन के बाद लौट रहे ग्रामीणों पर दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम जुरूड़ांड़ में तेज रफ्तार बोलेरो ने भीड़ को रौंद दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण प्रतिमा विसर्जन कर नाचते-गाते वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बोलेरो (CG 15 CR 1439) तेज गति से भीड़ के बीच घुस गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

घायलों को तुरंत इलाज के लिए बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।

हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। खुशियों का पर्व अचानक शोक में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई लोग मौके पर ही गिर पड़े और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात संभाले और वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है और मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहायता दी जाएगी। गांव में शोक का माहौल है और लोग इस हादसे से गुस्से और सदमे में हैं।

Related Articles

Back to top button