StateNews
मेघालय में दो हफ्ते से लापता हंगरी के पर्यटक का शव मिला

दिल्ली। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के जंगल में एक लापता हंगरी पर्यटक का सड़ा-गला शव मिला है। मृतक की पहचान जोल्ट पुस्कास के रूप में हुई है, जो करीब दो हफ्ते पहले नोन्गरिआत के डबल डेकर रूट ब्रिज की ओर अकेले गए थे।
हंगरी दूतावास ने 29 मार्च को उनकी गुमशुदगी की शिकायत की थी। जांच में पता चला कि वह शिलॉन्ग से सोहरा टैक्सी से पहुंचे और मावसाहेव गांव से पैदल निकल पड़े थे। गुरुवार को उनका शव रामदैत गांव के पास जंगल में मिला। पुलिस को आशंका है कि वह फिसलकर गिर गए होंगे। मामला दर्ज कर जांच जारी है।