दुर्ग
Durg-राजनांदगांव बाइपास के पास कार में संदिग्ध अवस्था में मिला आरक्षक का शव, शराब की बोतल भी बरामद, IUCAW में था पदस्थ

दुर्ग। कार में एक आरक्षक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी और मोहन नगर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। जानकारी के मुताबिक दुर्ग-राजनांदगांव बाइपास के पास एक कार में पीयूष सिंह बैस नाम के आरक्षक का शव बरामद हुआ है। शव के पास शराब की बोतल मिली है। पुलिस के अनुसार दिल का दौरा पड़ने से आरक्षक मौत होने की आशंका बताई जा रही है। कंट्रोल रूम के IUCAW में आरक्षक पदस्थ था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।