रायपुर। (Board Exam) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10 वीं-10 वीं की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है।
अब 31 दिसंबर तक फार्म भरे जायेंगे। प्राचार्यों के अनुरोध के बाद माशिम ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले सामान्य शुल्क के साथ फार्म भरने की तारीख 15 दिसंबर तक तय थी। (Board Exam) हालांकि माशिम ने साफ कर दिया था कि परीक्षा फार्म की तारीख नहीं बढ़ायी जाएगी।
(Board Exam) आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि प्रचार्यों से प्राप्त आवेदन एवं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और व्यावसायिक मुख्य परीक्षा वर्ष 2020-2021 के निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरवाये जाने एवं कक्षा 9वीं के परीक्षार्थियों के पंजीयन हेतु निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई जाती है।