ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

गांव में खून की होली: बुजुर्ग और दामाद की हत्या, पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया

रायगढ़द्ध रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गाँव में दशहरे की रात खून से सनी वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। गाँव के माझा पारा में अज्ञात कारणों से 80 वर्षीय बुजुर्ग सुकमेत सिदार और उनके दामाद 60 वर्षीय लक्ष्मण सिदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हमले में सुकमेत की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे टिंगनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमार गौरव ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कराई। सुबह से पुलिस टीम गाँव में मौजूद है और घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए मृतक लक्ष्मण सिदार के बेटे और एक पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

ग्रामीणों के अनुसार, हाल ही में सुकमेत सिदार को एनटीपीसी से मुआवज़ा राशि प्राप्त हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि पैसों के विवाद के चलते यह दोहरी हत्या हुई है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गाँव में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button