ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

स्कूल छुट्टी के दौरान खूनी संघर्ष, 7वीं के छात्र ने ब्लेड से किया हमला; स्कूल प्रबंधन को बन रहा अंजान

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच हुए खूनी संघर्ष की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस झगड़े में 7वीं कक्षा के एक छात्र ने दूसरे छात्र पर ब्लेड से हमला कर दिया। आरोपी छात्र ने पीड़ित के चेहरे और गले पर धारदार ब्लेड से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र स्थित शासकीय स्कूल की है। बताया गया कि स्कूल में छुट्टी के दौरान कुछ बच्चे पास ही स्थित बांसबाड़ी नर्सरी में खेलने चले गए थे। पीड़ित छात्र भी अपने दोस्तों के साथ वहीं पहुंचा था। तभी एक अन्य छात्र, जो स्कूल में मौजूद नहीं था, वहां पहुंचा और दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आए छात्र ने जेब में रखा ब्लेड निकालकर पीड़ित छात्र पर हमला कर दिया।

हमला करके छात्र जंगल की तरफ भागे

हमले के बाद आरोपी छात्र मौके से जंगल की ओर भाग निकला। इधर अन्य छात्रों ने दौड़कर स्कूल आकर शिक्षकों को घटना की जानकारी दी। शिक्षक घायल छात्र को तत्काल अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी गई। शिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि छुट्टी के समय बच्चे स्कूल परिसर से बाहर थे। हमला करने वाला छात्र उस दिन स्कूल नहीं आया था, लेकिन अपने दोस्तों के साथ नर्सरी पहुंचा था। वहीं दोनों छात्रों में झगड़ा हुआ। फिलहाल घायल छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिजन घटना से स्तब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button