छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले

कवर्धा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे और सब्बल से हमला, 14 लोग घायल

कबीरधाम. जिले में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे, बांस और सब्बल से हमला कर दिया। हमले में 14 लोग घायल हुए हैं, जिसमें कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे को गांव की गलियों और सड़क में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना पिपरिया थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह धरमपुरा गांव के गाय चराने और गोठान बनाने के नाम पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की लोग अपने-अपने घरों से लाठी-डंडा, बांस और सब्बल लेकर आ गए। देखते ही देखते विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। एक-दूसरे पर लोग टूट पड़े। सड़क और गलियों में दौड़ा-दौड़कर एक-दूसरे पर मारपीट करते रहे। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

एक पक्ष से 6 और दूसरे पक्ष से 8 लोग घायल हैं। गांव में स्थिति अभी शांत है फिर भी अप्रिय स्थिति न बने इसलिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया गया है। घायलों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर पूछताछ की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button