पत्थलगांव में जमीन विवाद पर खूनी संघर्ष, दो की मौत

जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव सुगवासु पारा में शुक्रवार देर रात जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, नागवंशी परिवार और यादव परिवार के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात कहासुनी के बाद स्थिति बिगड़ गई।
आरोप है कि नागवंशी परिवार ने यादव परिवार के एक सदस्य पर टांगिया से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आक्रोशित यादव परिवार ने भी पलटवार करते हुए नागवंशी परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मौके से हथियार जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में दहशत और शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने एहतियातन गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है और दोनों पक्षों के अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है।
 
				




