
एक छात्र के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक की पहचान सुनील के तौर पर हुई है, जो नोहर थाना क्षेत्र के गांव भगवान का रहने वाला था. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है. छात्र ने किन कारणों से खुदकुशी की इसका पता लगाया जा रहा है.
मृतक की पहचान सुनील के तौर पर हुई है, जो नोहर थाना क्षेत्र के गांव भगवान का रहने वाला था. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई और मकान मालिक के साथ उसके दोस्तों से पूछताछ करने में जुटी है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद नहीं हुआ है. सुनील का फोन जब्त कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने आखिरी बार किस से बात की थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.