जिले के किशनगढ़ के रुपनगढ़ में एक जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले और फायरिंग भी हुई. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई. बताया जाता है कि श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर निर्माण करने के विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक निर्माण स्थल पर से कुछ लोग गाड़ियों में बैठ-बैठकर भाग रहे हैं और दूसरे गुट के लोग इन पर लाठी डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं. इस बीच जेसीबी को भी घेरकर लोग उस पर लाठी-डंडे बरसाते दिखे. वहीं जेसीबी चालक किसी तरह वहां से निकलकर भागता दिख रहा है. इसी दौरान कुछ गाड़ियां लोगों को धक्का मारते हुए भागती दिखाई दे रही. इसमें कुछ लोग घायल हो गए और एक की मौत भी हो गई.
श्वेतांबर जैन समाज की जमीन पर निर्माण को लेकर विवाद
मिली जानकारी के अनुसार सरपंच इकबाल छिपा पर आरोप है कि उसने जमीन का फर्जी तरीके से पट्टा किसी और को दे दिया था. फर्जी पट्टे की आड़ में इकबाल छिपा के लोग निर्माण कर रहे थे. वहीं कुछ लोगों ने जमीन पर अपना हक जताया. झड़प के दौरान जमकर फायरिंग भी हुई है. इससे मौक पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं जमीन के वास्तविक हकदार जैन समाज ने इस मामले से खुद को दूर रखा है.